मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.
मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 150 रन पर ऑलआउट करके बढ़त बना ली है. पहले दिन जिस तरह से सब कुछ घटा है, उसके बाद नहीं लगता कि ये मुकाबला इतने दिन तक चल पाएगा. अगर भारतीय टीम पहला मैच जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में सीधे नंबर दो पर पहुंच जाएगी. ICC New Rule: आईसीसी ने स्लो ओवर रेट नियम में किया ये बड़ा बदलाव, डब्लूटीसी के मौजूदा सीजन से होगा लागू; जानें पूरा डिटेल्स
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले-दूसरे पायदान पर
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और दो टीमें इसमें अंक भी हासिल कर चुकी हैं. फ़िलहाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज जारी है.
इसके पहले तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से दो में ऑस्ट्रेलिया और एक में इंग्लैंड की टीम विजयी रही है. यानी इन दोनों टीमों का खाता भी खुल चुका है. दो मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया नंबर वन और एक मैच जीतकर इंग्लैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस बीच टीम इंडिया के पास पॉइंट्स टेबल में सीधे नंबर दो पर पहुंचने का सुनहरा मौका है.
मैच जीतने पर मिलते हैं पूरे 12 अंक
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, डब्ल्यूटीसी के तहत एक मैच जीतने पर किसी भी टीम को 12 अंक हासिल होते हैं. इस तरह से एक मैच जीतने पर इंग्लैंड को इतने अंक मिलने चाहिए, लेकिन उसके पास केवल 10 ही अंक हैं. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को स्लो ओवर रेट की वजह से दो-दो अंक काट लिए गए थे.
इसलिए जब पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो उसे 10 अंक मिले और दूसरा मैच जीतने पर 12 अंक मिले, ऐसे में 22 अंक लेकर ये टीम नंबर एक पर है. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 12 अंक मिले, लेकिन दो अंक पहले ही कट गए थे, इसलिए कुल अंक 10 ही रह गए थे.
टीम इंडिया के पास इंग्लैंड को पीछे करने का मौका
टीम इंडिया अगर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हरा देती है तो उसे जीत के बाद पूरे 12 अंक दिए जाएंगे और इंग्लैंड को पीछे करते हुए सीधे नंबर दो पहुंच जाएगी. इस बीच एशेज सीरीज का चौथा मुकाबल 19 जुलाई से खेला जाएगा. इसमें अगर इंग्लैंड जीत जाता है तो वो फिर से नंबर दो पर पहुंच जाएगा, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया टीम जीत दर्ज करती है तो टीम इंडिया पर कोई असर नहीं होगा.