ICC New Rule: आईसीसी ने स्लो ओवर रेट नियम में किया ये बड़ा बदलाव, डब्लूटीसी के मौजूदा सीजन से होगा लागू; जानें पूरा डिटेल्स
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने स्लो ओवर रेट नियम (Slow Over Rate Rules) में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. डरबन (Durban) में चल रही आईसीसी की सालाना मीटिंग में इस नियम में बदलाव को लेकर निर्णय लिया गया हैं. यह नया नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के इसी सीजन से लागू हो जाएगा.

इस नियम के तहत खिलाड़ियों को जुर्माने की राशि के मामले में बड़ी राहत मिलेगी. डब्लूटीसी के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में स्लो ओवर रेट की वजह से टीम इंडिया पर जहां 100 प्रतिशत जुर्माना लगा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया पर भी 80 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया था. Rohit Sharma In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

अब स्लो ओवर रेट के नए नियम में किसी भी टीम को 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना नहीं देना पड़ेगा. आईसीसी द्वारा जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि स्लो ओवर रेट की वजह से टीमों पर डब्लूटीसी अंकों का जो जुर्माना भुगतना पड़ता था, वह पहले की तरह ही जारी रहेगा. खिलाड़ियों पर लगने वाले जुर्माने की प्रतिशत में बदलाव किया गया है.

बता दें कि आईसीसी ने बताया कि नए नियम के मुताबिक अब हर ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस में 5 प्रतिशत का जुर्माना लगेगा. तय समय से जितने भी ओवर कम होंगे उस हिसाब से जुर्माने का प्रतिशत भी बढ़ता जाएगा. इसमें अधिकतम किसी खिलाड़ी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत ही जुर्माना लगाया जाएगा, जो पहले 100 प्रतिशत होता था.

80 ओवर पहले टीम को समेटने पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना

स्लो ओवर रेट को आईसीसी की तरफ से नियम में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. इस नए नियम के तहत अगर कोई टीम 80 ओवर पहले ऑल आउट हो जाती है और नई बॉल ड्यू नहीं होती है तो बॉलिंग टीम को स्लो ओवर रेट के लिए किसी जुर्माने नहीं देना पड़ेगा. नए संशोधन में 60 ओवरों की मौजूदा सीमा को समाप्त कर दिया गया है.