मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.
मैच के दूसरे दिन यशस्वी जयसवाल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने टेस्ट करियर का 10 शतक जड़ दिया हैं. इसके साथ ही रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 3500 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से सभी को उम्मीद होगी की वह इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को विजय बनाए. Yashasvi Jaiswal Century: अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से दोनों टीमों ने विश्ववोर्ल टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का आगाज किया हैं. सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा हैं.
रोहित शर्मा ने पहली पारी में 221 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन जड़ें. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा अब तक कुल 7 शतक लगाए हैं.
मयंक अग्रवाल ने लगाए हैं 4 शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (4) हैं. इस लिस्ट में सयुंक्त रूप से तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे ने तीन-तीन शतक लगाए हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और शुभमन गिल हैं. तीनों ही बल्लेबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 2-2 शतक जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 24* मैच की 39 पारियों में 52.83 की औसत से 1,955 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.