मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) जारी हैं. पहले ही टेस्ट में पाकिस्तान की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पर्थ टेस्ट (Parth Test) में जीत के लिए मिले 450 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही सिमट गई. इस मैच के रिजल्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के तीसरे सीजन के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से हराया और इसका फायदा टीम इंडिया को मिला है. टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम टॉप पर थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के चलते वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि दोनों टीमों के पॉइंट पर्सेंटेज तो बराबर हैं, लेकिन टीम इंडिया ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. AUS vs PAK 1st Test 2023: नाथन लियोन का 500वां विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से रौंदा
बता दें कि पाकिस्तान के अब 3 मैचों के बाद पहली हार है और 2 मैच उन्होंने जीते हुए हैं. अब पाकिस्तान के 24 अंक (66.67 प्रतिशत अंक) हो गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया की 6 मैचों में तीसरी जीत है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है. अब 30 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया (अंक प्रतिशत: 41.67) 5वें स्थान पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को इस टेस्ट चैंपियनशिप के चरण में अपनी दूसरी सीरीज साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलनी है, जिसमें 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इसकी शुरुआत 6 दिसंबर से होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक मुकाबले को जीता था, जबकि दूसरा ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों पर नजर डालें तो उसमें न्यूजीलैंड की टीम 50 पॉइंट पर्सेंट के साथ तीसरे जबकि बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पांचवें और वेस्टइंडीज की टीम 16.67 प्वाइंट पर्सेंट के साथ छठे स्थान पर मौजूद है.
अब तक 2 टेस्ट में से 1 में हार (ड्रॉ-1) झेलने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 6वें स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. 7वें स्थान पर इंग्लैंड है, जिन्होंने 5 में से 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं. श्रीलंका क्रिकेट टीम 8वें स्थान पर है. श्रीलंका ने अब तक अपने दोनों टेस्ट हारे हैं.













QuickLY