मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से शुरू होगा. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर (Indore) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के मध्यनजर दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है.
टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है. अगर टीम इंडिया इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीत लेती है तो वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो यहां भारत अभी तक एक भी टेस्ट नहीं हारा है. Virat Kohli On MS Dhoni's Help: विराट कोहली ने कहा, मुश्किल समय में मुझसे संपर्क करने वाले केवल धोनी थे
टीम इंडिया अभी तक इंदौर में अजेय रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को यहां कोई जीत हासिल नहीं कर सका है. इंदौर टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो तगड़े झटके लगे हैं. जहां सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं तो कप्तान पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों की वजह से तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह उपकप्तान स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी आज अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंच जाएंगे.
इंदौर में अजेय है टीम इंडिया
बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक महज दो दो टेस्ट मैच ही खेले हैं. ये दोनों मुकाबले बड़े अंतर से टीम इंडिया जीती हैं. टीम इंडिया ने साल 2016 में न्यूजीलैंड को यहां चार दिन में ही 321 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद साल 2019 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन दिन में पारी और 130 रनों से पराजित किया था. वहीं, इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में एकमात्र वनडे खेला था और टीम इंडिया के हाथों उसे 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया टॉप पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया फिलहाल टॉप-2 स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 66.67 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर हैं, तो टीम इंडिया के 64.06 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे नंबर है. अगर टीम इंडिया इंदौर टेस्ट जीतती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.