ICC WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंची दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया ऐसे कर सकती है क्वालीफाई, यहां समझें पूरा गणित
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 333 रनों की बढ़त बना ली थी. अब सोमवार को इस टेस्ट के आखिरी दिन का खेल होगा. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा. यह मुकाबला 3 जनवरी से आयोजित होगा. टीम इंडिया को यह मैच भी जीतना होगा.
South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st Test Match: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला गाय. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC World Test Championship 2025) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की टीम का कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. South Africa Beat Pakistan, 1st Test Day 4 Scorecard: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, कागिसो रबाडा ने खेली मैच जीताऊ पारी, WTC के फाइनल में बनाई जगह; यहां देखें SA बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. अगर टीम इंडिया की बात करें तो टीम इंडिया के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है. लेकिन यहां से टीम इंडिया के लिए रास्ता आसान नहीं होगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में चल रहा है. कल इस टेस्ट का आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 333 रनों की बढ़त बना ली थी. अब सोमवार को इस टेस्ट के आखिरी दिन का खेल होगा. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा. यह मुकाबला 3 जनवरी से आयोजित होगा. टीम इंडिया को यह मैच भी जीतना होगा.
डब्लूटीसी के फाइनल में ऐसे क्वालीफाई कर सकती हैं टीम इंडिया
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहा चौथा टेस्ट ड्रॉ होता है तो पांचवां टेस्ट जीतना होगा. पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में श्रीलंका से मुकाबला होगा. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम होगी. अगर श्रीलंका दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है या मैच ड्रॉ होते हैं तो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात होगी. अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से सीरीज हरा देती है तब भी टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बना सकती है.
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के पास 66.67 अंक है. दक्षिण अफ्रीका ने 11 में से 7 टेस्ट जीते हैं. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है. पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास 58.89 अंक है. ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं. वहीं 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. जबकि, टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के पास 55.88 अंक हैं. टीम इंडिया ने 17 में से 9 मैच जीते हैं. 6 मैचों में हार का सामना किया है.