World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में संजू सैमसन नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा! ऐसे दिया BCCI ने संकेत

साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने संजू सैमसन को लेकर साफ संकेत दे दिए हैं. बीसीसीआई ने बता दिया कि वो संजू सैमसन को आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाएंगे.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग

मुंबई: इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) अगले साल यानी 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तरफ देख रही है. इस वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत करेगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का क्या प्लान होगा, इस बारे में तो अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगा, लेकिन टीम इंडिया ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी है कि वो वर्ल्ड कप 2023 से संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम का हिस्सा नहीं बनाएंगे. Big Bash League 2022-23: मेलबर्न रेनेगेड्स के धाकड़ बल्लेबाज एरॉन फिंच का बाउंसर से हुआ बुरा हाल, गेंद लगते ही बल्ला फेंका दूर

10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ में संजू सैमसन को टीम इंडिया में न शामिल कर बीसीसीआई ने इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं कि वो संजू सैमसन को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं देख रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ में केएल राहुल का टीम के मुख्य विकेटकीपर के रूप में चयन गया है. लेकिन संजू सैमसन को इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

केएल राहुल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम में मौका दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. इसके बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी.

बता दें कि श्रींलका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें सबसे पहले टी20 सीरीज़ में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं और हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा वनडे सीरीज़ में हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका टी20 शेड्यूल

पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)

दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)

तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका वनडे शेड्यूल

पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)

दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)

तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंदरम)

Share Now

\