Indian Women Team T20 Asia Cup 2024: महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup T20 2024) श्रीलंका (Sri Lanka) की सरजमीं पर होने जा रहा है. एशिया कप के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team) की घोषणा पहले ही कर दी गई थीं. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सौंपी गई है. भारतीय टीम अपना पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) के खिलाफ कल यानी 19 जुलाई को खेलेगी. Women’s Asia Cup T20 2024: एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रहा हैं दबदबा, यहां देखें शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी
बांग्लादेश में अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसके चलते एशिया कप हर टीम के लिए अहम हो गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 19 जुलाई को अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. साल 2012 से लेकर अब तक तीन बार यह एशिया कप टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. साल 2022 में पिछली बार टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था. एक बार फिर से टीम इंडिया इस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
जेमिमाह रॉड्रिग्स: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. जेमिमाह रॉड्रिग्स ने छह पारियों में 54.25 की औसत और 135.62 के स्ट्राइक रेट और दो अर्धशतक के साथ 217 रन बनाए थे. हालांकि एशिया कप के बाद से जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अब तक खेली कुल 61 पारियों में 23.39 की औसत और 118.14 के स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं. इस दौरान जेमिमाह रॉड्रिग्स के बल्ले से चार अर्धशतक आए हैं. इस दौरान टी20 फॉरमेट में एशिया कप के लिए चुनी गई की गई टीम इंडिया में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जेमिमाह रॉड्रिग्स 5वें पायदान पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को जेमिमाह रॉड्रिग्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दीप्ति शर्मा: पिछले एशिया कप में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. दीप्ति शर्मा ने आठ पारियों में 3.33 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए थे. एशिया कप की टीम में दीप्ति शर्मा टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. दीप्ति शर्मा ने 39 पारियों में 6.91 की इकॉनमी और 20.67 की औसत से 67 विकेट चटकाए थे. दीप्ति ने बल्ले के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया है. दीप्ति शर्मा ने 39 पारियों में 116.54 के स्ट्राइक रेट और 32.48 की औसत से 747 रन बनाए हैं.
शेफाली वर्मा: टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने पिछले एशिया कप में जेमिमा रॉड्रिग्स के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा 167 रन बनाए थे. शेफाली वर्मा ने यह रन 27.66 की औसत और 122.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. पिछले एशिया कप से लेकर अब तक मौजूदा टीम इंडिया में शेफाली वर्मा ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. शेफाली वर्मा ने इस अवधि में खेली 64 टी 20 पारियों में 140.44 के स्ट्राइक रेट और 27.72 की औसत के साथ 1608 रन बनाए हैं. इस दौरान शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक भी लगाई हैं.
हरमनप्रीत कौर: टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पिछले एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं की थीं. पांच मैचों की चार पारियों में हरमनप्रीत कौर के बल्ले से महज 92 रन ही निकल पाए थे. हरमनप्रीत कौर ने 72 मैचों की 63 पारियों में 31.84 की औसत और 119.07 के स्ट्राइक रेट से 1592 रन बनाए हैं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से नौ अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.
स्मृति मंधाना: पिछले एशिया कप में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बल्ले से पांच पारियों में 130.09 के स्ट्राइक रेट और 33.50 की औसत से 134 रन निकले थे. इस दौरान स्मृति मंधाना ने एक अर्धशतक भी जड़ा था. स्मृति मंधाना ने भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में खेले गए टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हैं. वहीं टी20 फॉरमेट में भी पिछले एशिया कप के बाद से स्मृति मंधाना के बल्ले से 10 अर्धशतक आए हैं और उन्होंने 28.04 की औसत और 122.37 के स्ट्राइक रेट से 1570 रन बनाए हैं.