IPL 2025 Live Streaming: अब जियो सिनेमा पर नहीं देख पाएंगे आईपीएल? डिज्नी-रिलायंस मर्जर के बाद हॉटस्टार को मिले लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स

डिज़्नी और रिलायंस के मीडिया एसेट्स का मर्जर फरवरी में हुआ, जिसकी कीमत 8.5 अरब डॉलर थी. इस मर्जर से भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनियों में से एक का निर्माण हुआ. जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार दो प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप हैं, जो देश भर में एक लाख से अधिक दर्शकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं.

Hotstar and IPL 2025 Logos (Photo Credit: 'X'/IPL)

Disney-Reliance Merger: डिज़्नी और रिलायंस के मीडिया एसेट्स का मर्जर फरवरी में हुआ, जिसकी कीमत 8.5 अरब डॉलर थी. इस मर्जर से भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनियों में से एक का निर्माण हुआ. जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार दो प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप हैं, जो देश भर में एक लाख से अधिक दर्शकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं. अब इस डील के बाद, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सभी लाइव खेल आयोजनों को केवल डिज़्नी के हॉटस्टार ऐप पर ही देखा जा सकेगा, जिसमें आने वाला IPL 2025 सीजन भी शामिल है. यह भी पढ़ें: आईपीएल मेगा नीलामी से पहले करोड़ो खर्च कर इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी MI, CSK, RCB, KKR समेत अन्य फ्रेंचाइजी, यहां देखें संभावित रिटेंशन की पूरी लिस्ट

इस नई कंपनी में 120 से अधिक टीवी चैनल और दो लाइव स्ट्रीमिंग ऐप होंगे. भारत के प्रतिस्पर्धा नियामक ने अगस्त में इस मर्जर को मंजूरी दी. कंपनियों ने क्रिकेट प्रसारण अधिकारों पर अपने नियंत्रण को लेकर चिंताओं को कम करने के लिए कुछ वादे किए हैं और विज्ञापन दरों को अनुचित तरीके से बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है. यह भी पढ़ें: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन, RTM में बड़ा बदलाव, यहां जानें रिटेंशन स्लैब समेत विदेशी खिलाड़ियों की फीस पर सीमा से जुड़ें फुल डिटेल्स

जियो सिनेमा ने आईपीएल के साथ एक बड़ा स्ट्रीमिंग डील करके बाजार में कदम रखा था, जो काफी लाभदायक साबित हुआ क्योंकि 'फ्री लाइव स्ट्रीमिंग' ने कई ग्राहकों को आकर्षित किया. आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला कंटेंट था और इसने जियो सिनेमा को विंटर ओलंपिक्स और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के अधिकारों के साथ खुद को स्थापित करने का मौका दिया.

रिलायंस का जियो सिनेमा आईपीएल क्रिकेट के अधिकार रखता है, और अब मर्जर के बाद, कंटेंट और अधिकार साझा किए जाएंगे. हॉटस्टार के पास भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट, प्रो कबड्डी लीग, और इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के अधिकार हैं. सूत्रों के अनुसार, हॉटस्टार की बेहतर तकनीक ने उन्हें आईपीएल टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार दिलाया.

Share Now