South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, Guwahati Weather Reports: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (IND vs SA) दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर (शनिवार) से गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया चौथी पारी में सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी और 124 रन के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाई. यह हार पिछले एक साल में टीम इंडिया की चौथी घरेलू टेस्ट हार थी, जिसने मेज़बानों को फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइटवॉश की याद दिला दी. लगातार आलोचना झेल रही भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला सीरीज बचाने के लिहाज से करो या मरो का बन चुका है. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की होगी वापसी या दक्षिण अफ्रीका करेगी क्लीन स्वीप? जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
पहले टेस्ट में भारतीय टीम भले ही लंबे समय तक मैच पर हावी रही, लेकिन चौथी पारी की खराब बल्लेबाज़ी ने सबकुछ बदल दिया. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका आत्मविश्वास से लबरेज होगी. प्रोटियाज ने कोलकाता टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ने यह दिखा दिया कि क्यों उन्हें सबसे खतरनाक रेड-बॉल टीम माना जाता है. साइमन हार्मर ने दोनों पारियों में मिलाकर आठ विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया था, और अब वह गुवाहाटी टेस्ट में भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.













QuickLY