West Indies Women Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team 2nd T20 2025 Scorecard: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 30 जनवरी को सेंट किट्स के बैसेटेरे के वार्नर पार्क में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश पर 106 से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से क़ियाना जोसेफ ने ताबड़तोड़ पारी खेली. क़ियाना जोसेफ ने 36 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 2 छक्के लगाई. क़ियाना जोसेफ अपनी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. वहीं डिआंड्रा डोटिन भी 20 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 रन रन का योगदान दी.
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाई. मेजबान टीम की ओर से सलामी जोड़ी हेले मैथ्यूज़ और क़ियाना जोसेफ ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़ी. फिर कप्तान हेले मैथ्यूज़ 27 रन राबेया खान का शिकार हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा क़ियाना जोसेफ ने 63 रन बनाई.
इसके अलावा डिआंड्रा डोटिन 49 रन, शेमाइन कैम्पबेले 11 रन, शबिका गजनबी 24 रन और जैनिलेया ग्लासगो का 14 रन का योगदान दी. वहीं बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में फ़हीमा ख़ातून ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाई. जबकि राबेया खान को 2 विकेट और शोरना अख्तर को 1 विकेट मिला.
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा शर्मिन अख्तर ने 22 रन बनाई. जबकि कप्तान निगार सुल्ताना 10 रन और शोरना अख्तर 16 रन बनाई. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की ओर से चेरी एन फ्रेजर, अफ़ी फ्लेचर और हेले मैथ्यूज़ ने 2-2 विकेट चटकाई.













QuickLY