WI W vs BAN W 1st T20 2025 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टी20, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम11 टीम
वेस्टइंडीज महिला बनाम बांग्लादेश महिला(Photo: @BCBtigers)

West Indies Women Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team 1st T20 2025: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 का पहला मुकाबला 28 जनवरी को सेंट किट्स (St Kitts) के बैसेटेरे (Basseterre) के वार्नर पार्क (Warner Park) में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई हेले मैथ्यूज़ करेंगी. जबकि टी20 सीरीज में बांग्लादेश की कमान निगार सुल्ताना के कंधों पर होगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई. जिसे हेले मैथ्यूज़ की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने 2-1 से अपने किया. अब मेजबान टीम की नजरें टी20 सीरीज पर है. दूसरी ओर, बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देना की कोशिश करेगी. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मुकाबले में बेस्ट ड्रीम11 टीम कैसी होगी.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम टी20 में 4 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 4 में से चारों टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. इसे इतना पता चलता है वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा मजबूत है. वेस्टइंडीज को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट

वार्नर पार्क की सतह काफी धीमी है, जो नमी और घास की वजह से गेंदबाजों के लिए अनुकूल है. ऐसे में बल्लेबाजों को धैर्य बल्लेबाजी करनी होगी। बीच के ओवरों में स्पिनरों के हावी होने की संभावना है और टर्न और बाउंस भू ज्यादा मिल सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम शुरुआती परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: शेमाइन कैंपबेल और निगार सुल्ताना. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: क़ियाना जोसेफ, शोर्ना अख्तर (शोर्ना अख्तर हक की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: डिआंड्रा डोटिन, हेले मैथ्यूज, चिनेले हेनरी, सुल्ताना खातून (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, नाहिदा अख्तर

कप्तान और उपकप्तान: हेले मैथ्यूज (कप्तान), डिआंड्रा डोटिन (उपकप्तान)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), मैंडी मंगरू, क़ियाना जोसेफ, डिआंड्रा डोटिन, हेले मैथ्यूज (सी), चिनेले हेनरी, आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, चेरी-एन फ्रेजर

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), शर्मिन अख्तर, फरगना हक, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, शोर्ना अख्तर, मुर्शिदा खातून, मारुफा अख्तर, शोभना मोस्तरी, नाहिदा अख्तर, दिलारा अख्तर