West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 8 दिसंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. अब दोनों टीमों की नजरें वनडे सीरीज पर होगी. शाई होप की अगुआई में वेस्टइंडीज़ अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों के समर्थन का फ़ायदा उठाने की कोशिश करेगी और पहले वनडे को जीतकर सीरीज में बढ़त बनान चाहेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश के नियमित कप्तान नजमुल शांतो कमर की चोट के कारण बाहर ही गए हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज टीम की कमान संभालेंगे. टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कोशिश वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देने पर होगी. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh ODI Stats: वनडे में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने 44 वनडे मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें से 21 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश ने भी 21 मैच जीते हैं. इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमों ने जब भी भिड़ती है तो मुकाबला बराबरी का होता है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 वनडे सीरीज खेली है. जिसमें बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बांग्लादेश ने 11 में 6 सीरीज जीते हैं. जबकि ने वेस्टइंडीज 5 वनडे सीरीज अपने नाम किए है. इसे इतना पता चलता बांग्लादेश की टीम वनडे में मजबूत है.
पिच रिपोर्ट
बैसेटेरे सेंट किट्स के वार्नर पार्क की सतह पर आमतौर पर बल्ले और गेंद के बीच संतुलित मुकाबला देखने को मिलता है. हालांकि सीम मूवमेंट मामूली होगा, लेकिन विकेट की असमान उछाल और दो-गति के कारण स्ट्रोक-प्लेयर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. इसलिए, बल्लेबाजों को अपना समय लेके खेलना चाहिए. एक बार जब वे ट्सेट हो जाएंगे तो वे खराब गेंदों का फायदा उठा सकते हैं, खासकर अगर गेंद बहुत फुल या शॉर्ट हो. इसके लिए इस पिच पर स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका होने की उम्मीद है, क्योंकि पूरे मैच में उनके लिए टर्न देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस स्थान पर पीछा करने वाली टीमों की तुलना में अधिक गेम जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
वेस्टइंडीज की और से एविन लुईस अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. ये दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन और महमुदुल्लाह तीनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में वेस्टइंडीज के शाई होप हैं. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और जेकर अली को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज़ एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड भी एक अच्छा विकल्प होंगे. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन और सौम्या सरकार अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स, तस्कीन अहमद, तंजीम साकिब, हसन महमूद इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: शाई होप. इसके अलावा लिटन दास और जेकर अली का भी विकल्प है. (तीनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: एविन लुईस, कीसी कार्टी, महमुदुल्लाह (ब्रैंडन किंग की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: जेडन सील्स, तंजीम साकिब, तस्कीन अहमद
कप्तान और उपकप्तान: रोस्टन चेज़ (कप्तान), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर और कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शिम्रोन हेटमायर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम साकिब, हसन महमूद