नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (West Indies) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Darren Sammy National Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले को 18 रनों से जीतकर मेजबानों ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया. वेस्टइंडीज की इस शानदार जीत में आंद्रे रसेल (Andre Russell) और गेंदबाज ओबेद मैककॉय (Obed McCoy) हीरो रहें. इसके साथ ही आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल टी20 (International T20) क्रिकेट में 10 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टी 20 मैच में आतिशी मेडन अर्धशतक (Fifty) जड़ दिया. मैदान में उतरने से पहले यह खास टोटका अपनाते हैं Andre Russell, कैरेबियाई खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा
बता दें कि 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कदम रखने वाले आंद्रे रसेल का यह 55वां इंटरनेशनल टी20 मैच है और यह उनका पहला अर्धशतक है. इससे पहले उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 47 रन था, जो उन्होंने अगस्त, 2018 में बांग्लादेश खिलाफ बनाया था. उन्होंने 28 गेंदों में 3 चौकों और 5 दमदार छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए.
No greater feeling as a Maroon fan than a moment like this...Good win boys!🙌🏾 #WIvAUS #MissionMaroon pic.twitter.com/yaZSPUVLVY
— Windies Cricket (@windiescricket) July 10, 2021
वेस्ट इंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार बिना विकेट सबसे ज्यादा रन लुटाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 40 रन लुटाए.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल मार्श और जो हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के शुरुआती चार विकेट 65 के कुल स्कोर पर ही गिरा दिए. ऐसे में रसेल ने मोर्चा संभाला. वेस्टइंडीज ने उनकी पारी की बदौलत 146/6 का स्कोर बनाया और फिर 16 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 127 पर ढेर हो गई.