
Gujarat Giants Women's Cricket Team vs Mumbai Indians Women's Cricket Team: गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम बनाम मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) 2025 का 5वां मुकाबला 18 फरवरी(मंगलवार) को वडोदरा(Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम(Kotambi Stadium) में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में गुजरात जायंट्स (GG-W) और मुंबई इंडियंस (MI-W) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. गुजरात ने अपने पिछले मैच में यूपी वॉरियर्ज़ को छह विकेट से हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है, जबकि मुंबई इंडियंस अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेल चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी. इस मुकाबले में कुछ दिलचस्प मिनी बैटल भी देखने को मिल सकती हैं, जो मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
क्या गुजरात अपनी हार का सिलसिला तोड़ पाएगी?
अब तक WPL इतिहास में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस चार बार आमने-सामने आ चुके हैं और चारों ही बार मुंबई ने जीत दर्ज की है. ऐसे में गुजरात की कोशिश होगी कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहली जीत हासिल करे. दूसरी ओर, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोलने उतरेगी. दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है.
डींड्रा डॉटिन बनाम सैका इशाक
गुजरात जायंट्स की विस्फोटक बल्लेबाज डींड्रा डॉटिन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. पावरप्ले में तेज रन बनाने की उनकी क्षमता टीम के लिए बेहद अहम होगी. वहीं, मुंबई इंडियंस की बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक उन्हें रोकने की कोशिश करेंगी. सैका नई गेंद से घातक गेंदबाजी करने में माहिर हैं और पहले भी उन्होंने गुजरात के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह भिड़ंत काफी रोमांचक हो सकती है.
एशले गार्डनर बनाम लॉरा वोल्वार्ड्ट
गुजरात जायंट्स की ऑलराउंडर एशले गार्डनर गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखती हैं. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट का फॉर्म टीम के लिए काफी मायने रखता है. गार्डनर की स्पिन गेंदबाजी वोल्वार्ड्ट को परेशान कर सकती है, क्योंकि धीमी पिचों पर उनका प्रदर्शन थोड़ा अस्थिर रहा है.