
England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team, 4th Youth ODI Match 1st Inning Scorecard Update: इंग्लैंड U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का चौथा मुकाबला आज यानी 5 जुलाई को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वॉर्सेस्टर( Worcester) के न्यू रोड ग्राउंड (New Road Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरे रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत की अंडर-19 टीम को नॉर्थैम्पटन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया था. इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान थॉमस रेव (Thomas Rew) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) कर रहे हैं. यह भी पढ़े: ENG U19 vs IND U19 4th Youth ODI Match 1st Inning Scorecard: चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने रखा 364 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ युवा वनडे सीरीज में धमाल मचा दिया है. वॉर्सेस्टर में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 52 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक है. वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में 143 रन बनाए. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 13 चौके और 10 छक्के लगाए. वैभव सूर्यवंशी की स्ट्राइक रेट 183.33 की रही. चलिए वैभव सूर्यवंशी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
ये रिकॉर्ड भी वैभव सूर्यवंशी ने किया था अपने नाम
तीसरे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने महज 31 गेंदों में 86 रन बनाते हुए शानदार 9 छक्के लगाए. अंडर-19 वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्कों का ये नया रिकॉर्ड था, जिससे वैभव सूर्यवंशी ने मंदीप सिंह के 8 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. वैभव सूर्यवंशी यहीं नहीं रुके. चौथे वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और 10 छक्के जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. वैभव सूर्यवंशी की यह विस्फोटक बल्लेबाजी हर तरफ चर्चा में है.
आईपीएल 2025 में जमकर चला था वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़ा था. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. वैभव सूर्यवंशी ने कुल 7 पारियों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने एक शतक भी जड़ा था. सीजन में कम से कम 100 गेंदें खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट वैभव सूर्यवंशी से बेहतर नहीं था.
कौन है वैभव सूर्यवंशी?
टीम इंडिया के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर नामक गांव से हैं. समस्तीपुर में सीमित सुविधाओं की वजह से वैभव सूर्यवंशी अपने पिता संजीव सूर्यवंशी के साथ लगभग हर दिन 90 किलोमीटर की यात्रा करके पटना आते थे. यह बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन अपने पिता के समर्थन से उन्होंने कुछ बड़ा करने का दृढ़ निश्चय किया. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने.
वैभव सूर्यवंशीने साल 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सत्र में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था, तब उनकी उम्र सिर्फ़ 12 साल और 284 दिन थी. इससे पहले, वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अच्छी छाप छोड़ी थी, जिससे वैभव सूर्यवंशी को साल 2023 के अंत में अंडर-19 क्वाड्रैंगुलर सीरीज़ में जगह मिली थी, जिसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड और भारत की दो टीमें, ए और बी भी शामिल थीं. इंडिया बी अंडर-19 के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 53 रन बनाए, उसके बाद बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ 75 रन बनाए थे.