New Zealand Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team, 2nd Semi Final Stats And Records: न्यूज़ीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC Womens T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ने वाली दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, और इस मैच में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन ऑलराउंडर भी दिखाए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजों और शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों से भरी संतुलित टीम है.
छह बार की विजेता और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने बाहर कर दिया, क्योंकि पिछले संस्करण के फाइनल में उसे घरेलू धरती पर हराने वाली टीम से बदला लेने की बहुत कम उम्मीद थी. वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. West Indies Women vs New Zealand Women, 2nd Semi Final Pitch And Weather Report: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या कहर बनकर टूटेंगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज? मैच पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
वेस्टइंडीज ने पिछले मैच में हेले मैथ्यूज, कियाना जोसेफ की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत 6 विकेट से हराया था और इस सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अमेलिया केर, ईडन कार्सन के बेहतरीन बोलिंग स्पेल की मदद से 54 रन से जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स ने भी 28 रन बनाए हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड महिला और वेस्टइंडीज महिला का हेड टू हेड रिकॉर्ड में काफी बड़ा फासला हैं. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वही, वेस्टइंडीज मात्र 5 मैच जीत पाई हैं. जिसमें दो सुपर ओवर में जीत भी शामिल है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 मैच जीते हैं. जो टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है वह साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल में खेलेगी.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
संयुक्त रूप से सूजी बेट्स सबसे ज्यादा कैप हासिल करने वाली खिलाड़ी बनने से 1 मैच दूर हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की दिग्गज गेंदबाज लेघ कास्पेरेक को 150 विकेट पूरे करने के लिए महज 4 विकेट की जरूरत हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट वेस्टइंडीज की स्टार गेंदबाज स्टैफनी टेलर को 100 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की दरकार हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज को 2500 रन पूरे करने के लिए महज 59 रन की आवश्यकता हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज चिनेले हेनरी को 1000 रन पूरे करने के लिए महज 79 रन की जरूरत हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टेफनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक.
न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास.