महान बल्लेबाज ब्रायन लारा मुंबई के ग्लोबल हॉस्पिटल में हुए भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत
ब्रायन लारा

Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) को अचानक से चेस्ट में दर्द उठने की वजह से मुंबई (Mumbai) के ग्लोबल हॉस्पिटल (Global Hospital) में एडमिट कराया गया है. यह अस्पताल मुंबई के परेल इलाके में स्थित है. बता दें कि ब्रायन लारा का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को लेकर एक निजी चैनल से करार चल रहा है. इसी सिलसिले में वह मुंबई में है. लारा ने 2007 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ था.

बता दें कि ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए लगभग 33000 रन बनाए हैं, और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अगर बात करें उनके टेस्ट प्रदर्शन की तो लारा ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए 232 इनिंग्स में 52.09 की औसत  से 19753 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI, CWC 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया को होगा फायदा

वहीं वनडे की बात करें तो 299 मैच खेलते हुए 289 इनिंग्स में 40.5 की एवरेज से 13086 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में लारा के नाम 19 शतक और 63 अर्धशतक हैं. बता दें कि लारा ने अपने क्रिकेट करियर में एक भी T20 मैच नहीं खेला हैं.