India vs New Zealand 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉनगनुई के बे ओवल (Bay Oval) मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक भी विकेट नहीं मिला. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया (Social media) पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के टीम में न रहने से इस चाइनामैन गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला.
बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे वनडे मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आराम दिया गया हैं. वहीं उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है. प्रतिबंध के बाद लौट रहे हार्दिक पांड्या की अंतिम एकादश में वापसी हुई है. विजय शंकर को बाहर जाना पड़ा है
सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा है कि "कुलदीप यादव का घी तो धोनी है क्योंकि बिना घी के दीपक बुझ जाता है-
KULDEEPak ka ghee toh dhoni h kyunki bina ghee ke deepak bhuj jata h
Kuldeep yadav previous 2 ODI against newzealand in which Dhoni played
1) 4 wickets
2)4 wickets
Kuldeep on 3rd ODI without dhoni
0 wickets#INDvNZ#NZvIND #dhoni #KuldeepYadav pic.twitter.com/xR1N31uVXu
— Amey Mittal (@ameymittal02) January 28, 2019
वहीं एक यूजर्स ने लिखा है कि विकेट के पीछे धोनी नहीं हैं इस वजह से कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला-
It's crystal clear now, the reason Kuldeep Yadav has 0 wickets in this match is MS Dhoni not being behind the stumps.#NZvsIND #Dhoni #KuldeepYadav #MSDhoni #ViratKohli #INDvsNZ #Pandya #HardikPandya #MSD #KulCha
— Rahul Sawant (@RudeDudeRahul) January 28, 2019
वहीं एक यूजर्स ने लिखा है कि मुझे लगता है कि जब धोनी नहीं खेल रहे होते हैं तो कुलदीप यादव ज्यादा प्रभावी नहीं होते हैं!
I think #kuldeepyadav is not much effective when #dhoni is not playing!
— Monit (@BhedaMonit) January 28, 2019
बता दें कि अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेती है तो वह 10 साल बाज न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीतेगी. इससे पहले उसने 2009 में सीरीज अपने नाम की थी. भारत, न्यूजीलैंड में अभी तक सिर्फ एक वनडे सीरीज ही अपने नाम कर पाया है. फिलहाल भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.