विराट कोहली की टीम ने मेरा सपना पूरा कर दिया: वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि साल 2019 भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इस साल की टीम ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के उनके सपने को पूरा कर दिया. 1947 के बाद पहली बार भारत ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. भारत ने चार मैचों की सीरीज में टिम पेन की कप्तानी वाली टीम को 2-1 से हराया है.

लक्ष्मण ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, "यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहा है. टेस्ट क्रिकेटर होने के नाते मेरा हमेशा से सपना रहा है कि आस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया जाए. मैं अपने करियर में यह मुकाम हासिल नहीं कर सका लेकिन विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह कारनामा कर दिखाया. इस लिहाज से यह साल मेरे लिए भी काफी खास है."

यह भी पढ़े- युजवेंद्र चहल ने पोलार्ड के बल्ले के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, कप्तान विराट कोहली ने उड़ाया मजाक

भारत ने इस साल आठ टेस्ट खेले और सात में जीत हासिल की. एक मैच ड्रॉ रहा था. इसके अलावा भारतीय टीम ने कुल 28 वनडे मैच खेले और 19 में जीत हासिल की. साथ ही 16 टी-20 मैचों में से भारत ने नौ में जीत हासिल की. कप्तान कोहली ने भी 2019 के अपने करियर में खास करार दिया.