Virat Kohli: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, आज के मुकाबले में कर सकते हैं बड़ा धमाल; देखें आकंड़े

बता दें कि 34 साल के विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहा हैं. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर से बस एक कदम पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 21वां मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच धर्मशाला (Dharmshala) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर सभी में जीत हासिल की है. अब दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरी हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अब विराट कोहली की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा हैं. IND vs NZ, World Cup 2023 Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नरज

सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी

नंबर तीन पर सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. रविवार यानी 22 अक्टूबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

विराट कोहली के नाम हैं 48 वनडे शतक

बता दें कि 34 साल के विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहा हैं. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर से बस एक कदम पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. हालांकि विराट कोहली ने 285 जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

एक शतक और महारिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़ते ही सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 78 शतक दर्ज हैं. धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है. फिर 'किंग' कोहली भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 247 वनडे पारियों में 31 शतक जड़ें हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\