Virat Kohli Test Stats Against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में आग उगलते हैं विराट कोहली! आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है.
Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में तीसरी बार जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा, जो की इतना आसान नहीं होगा. हालांकि अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है, तो भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में आइए जानतें हैं भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में आंकड़े कैसे हैं. यह भी पढें: भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का बड़ा बयान, विराट कोहली को टेस्ट और एमएस धोनी को सफेद बॉल फॉर्मेट का बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 25 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 47.48 की औसत और 52.41 स्ट्राइक रेट से 2,042 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बेस्ट स्कोर 186 है. इस दौरान विराट कोहली ने 8 शतक और 5 अर्धशतक ठोका है. आंकड़ों से इतना साफ होता है की अगर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देनी है तो विराट का बल्ला चलना महत्वपूर्ण है.
Mat | Inns | Runs | HS | Avg | SR | 100s | 50s |
25 | 44 | 2042 | 186 | 47.48 | 52.41 | 8 | 5 |
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. जिसमें 54.08 की औसत और 53.14 स्ट्राइक रेट से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 4 अर्धशतक और 6 शतक जड़ा है.
Mat | Runs | HS | Avg | SR | 100s | 50s |
13 | 1352 | 169 | 54.08 | 53.14 | 6 | 4 |
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में विराट कोहली ने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 37.40 की औसत के साथ 561 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1,407) ने बनाए हैं. इसे इतना पता चलता है की विराट का औसत और बेहतर हो सकता था. लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से विराट का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का साइकिल कुछ खास नहीं रहा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 70 पारियों में 36.77 की औसत के साथ विराट ने 2,427 रन बनाए हैं. इस बीच 'रन मशीन' के बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआत 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास जो रुट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रुट ने 61 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 52.20 की औसत के साथ 5325 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 262 रन रुट का बेस्ट स्कोर है, जो 2024 में आया.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 118 टेस्ट की 201 पारियों में 47.83 की उम्दा औसत के साथ 9,040 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद विराट कोहली चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.