Virat Kohli Stats In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें

टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली भी टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. बीसीसीआई ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल किया गया हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. ICC Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया का मिशन 20 फरवरी से शुरू होगा. 20 फरवरी को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इं​टरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली भी टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का औसत

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने साल 2009 से 2017 तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 12 पारियों में 88.16 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 529 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में विराट कोहली 11वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली नेकोई शतक नहीं लगाया है. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 अर्धशतक लगाए हैं.

साल 2013 में खिताब जीत चुके हैं विराट कोहली

टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था. उस सीजन में विराट कोहली ने 5 पारियों में 58.66 की औसत और 95.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी सीजन में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया उपविजेता रही थी. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था. पिछले सीजन में विराट कोहली ने 5 पारियों में 129.00 की औसत से 258 रन बनाए थे. इस बीच विराट कोहली ने 3 अर्धशतक लगाए थे.

Share Now

Tags

2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी Ajit Agarkar bcci press conference BCCI TV champion trophy Champions Trophy Champions Trophy 2025 champions trophy 2025 india squad Champions Trophy 2025 Schedule champions trophy date champions trophy india squad champions trophy india squad 2025 champions trophy india squad announcement 2025 Champions Trophy Schedule champions trophy squad india ct 2025 ct 2025 india squad ct squad ct squad india England Harshit Rana ICC Champions Trophy ICC Champions Trophy 2025 icc champions trophy 2025 cup icc champions trophy 2025 india squad icc champions trophy 2025 schedule icc champions trophy india squad 2025 ind squad for champions trophy 2025 IND vs ENG ind vs eng odi Ind vs Eng ODI Series IND vs ENG ODI Series 2025 india champions trophy squad india champions trophy squad 2025 india champions trophy squad announcement india ct squad India Squad India Squad For Champions Trophy 2025 india squad for england odi india team for champions trophy india team for champions trophy 2025 India vs England ODI India vs England ODI Series India vs England ODI Series 2025 indian champions trophy squad indian squad for champions trophy 2025 indian team for champions trophy indian team for champions trophy 2025 ODI Series Rohit Sharma In Champions Trophy Siraj squad for champions trophy 2025 team india champions trophy squad Virat Kohli In Champions Trophy Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal ODI Record Yashasvi Jaiswal ODI Stats आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा शुभमन गिल

\