Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, Indian Premier League 2025 58th Match: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को दोबारा शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए शेड्यूल के तहत बाकी के मैच कल यानी 17 मई से खेले जाएंगे. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में केकेआर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 17 मुकाबले बचे हैं. इस दौरान 13 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं बाकी बचे चार प्लेऑफ्स के मैच हैं. लीग के सभी मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. वहीं प्लेऑफ्स किस मैदान में खेले जाएंगे. इसका ऐलान होना अभी बाकी हैं. यह भी पढ़ें: RCB vs KKR, TATA IPL 2025 58th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें प्रीव्यू और अहम आंकड़े
आईपीएल 2025 में बाकी बचे लीग मैच दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. 17 मई को जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. दोनों टीमों का मुकाबला बेंगलुरु में होगा.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का सामना करेगी.
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधर ऑलराउंडर सुनील नारायण के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि आईपीएल में सुनील नारायण का कोहली पर खासा दबदबा रहा है. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए दोनों खिलाड़ियों के परस्पर आंकड़े जानते हैं.
आईपीएल में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर हैं सुनील नारायण
विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सुनील नारायण का 17 बार सामना किया है. सुनील नारायण ने 4 बार विराट कोहली को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई है. विराट कोहली ने सुनील नारायण के खिलाफ कुल 136 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की स्ट्राइक रेट केवल 105.42 की ही रही है. इसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि आईपीएल में किसी भी स्पिनर ने विराट कोहली को 4 या उससे अधिक बार आउट नहीं किया है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शानदार रहे हैं विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली ने आरसीबी के घरेलू मैदान यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 40.02 की औसत से 3,202 आईपीएल रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से चार शतक और 24 अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 143.58 की रही है. इस मैदान पर विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ 12 पारियों में 48.55 की औसत से 437 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. सुनील नारायण यहां 6 आईपीएल मुकाबलों में विराट कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं. इस दौरान सुनील नारायण ने 47 गेंदों पर 61 रन लुटाए हैं.
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कुछ रहा है सुनील नारायण का प्रदर्शन
चिन्नास्वामी स्टेडियम के छोटे आकार की वजह से कई स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. सुनील नारायण भी उनमें शामिल हैं. सुनील नारायण ने 10 मैचों में 8.17 की इकॉनमी से सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं. कुल मिलाकर, सुनील नारायण ने आरसीबी के खिलाफ 22 IPL मैचों में 6.69 की शानदार इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं. इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड 35 मैचों में 40.84 की औसत से 1,021 रन है. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.













QuickLY