Virat Kohli Stats Againts Afghanistan: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड, ‘रन मशीन’के आकंड़ो पर एक नजर
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup Super 8: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. अब टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) से है. यह मैच आज यानी 20 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (Kensington Oval, Bridgetown) में रात आठ बजे से खेला जाएगा. IND vs AFG T20 World Cup 2024 Live Streaming: सुपर 8 में टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी अफ़ग़ानिस्तान की चुनौती, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबलों में टीम इंडिया ने तीन मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ जीते जबकि आउट फिल्ड खराब होने की वजह से कनाडा के खिलाफ मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को से 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. कुल 7 अंक के साथ टेबल टॉपर रहते हुए टीम इंडिया सुपर 8 में पहुँची है. सुपर 8 में टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से है.

टीम इंडिया के लिए अब तक इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरूआत की है. ये दोनों बल्लेबाज न सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्कि पूरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों में से कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा और जीत दिलाएगा. ये एक बड़ा सवाल है. अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ टी20 में विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली बेशक इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक अच्छा नहीं कर सके हैं लेकिन कोहली वापसी करने में पूरी तरह सक्षम हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 5 मैचों की 4 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते 201 रन बनाए हैं.

विराट कोहली का इंटरनेशनल टी20 में एकमात्र शतक है जो अफगानिस्तान के खिलाफ आया है. रिकॉर्ड को देखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का पलड़ा अफगानिस्तान की टीम पर भागी है. 20 जून को किस बल्लेबाज के बल्ले से रन निकलेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपके इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 29 मैचों की 27 पारियों में 76.13 की औसत और 130.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,142 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 14 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली ने 2022 में खेले आठवें सीजन में 98.67 की औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में 296 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे.