Virat Kohli Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का आगाज कल यानी 22 मार्च से होने वाला हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के बीच खेला जाएगा. सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है.
इस बड़े मुकाबले में बड़े स्टार से सजी आरसीबी की टीम में विराट कोहली चर्चा का केंद्र रहने वाले हैं. सीएसके के खिलाफ विराट कोहली अच्छी पारी खेलकर आगामी सीजन की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे. IPL 2024 Opening Ceremony: आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में लगने वाला बॉलीवुड का तड़का, अक्षय कुमार, एआर रहमान, सोनू निगम और टाइगर श्रॉफ बिखेरेंगे अपना जलवा
सीएसके के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में सभी टीमों के खिलाफ जमकर रन बटोरे हैं. वहीं, सीएसके के खिलाफ भी विराट कोहली बल्लेबाजी करना पसंद है. विराट कोहली ने धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई के खिलाफ अब तक 31 मैच खेले हैं. इस दौरान 'किंग' कोहली ने 37.88 की औसत और 125.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 985 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. विराट कोहली 4 पारियों में नाबाद भी रहे हैं.
सीएसके के खिलाफ 1 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे विराट कोहली
सीएसके के खिलाफ विराट कोहली 1 हजार रन पूरे करने के करीब हैं. सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ये आंकड़ा छूने वाले शिखर धवन (1,057) के बाद दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली ने केवल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
चेन्नई के स्टार गेंदबाजों के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल में विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ 131 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 140 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली 3 बार आउट भी हुए हैं. विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन बनाए हैं. इस बीच शार्दुल ने विराट कोहली को 1 बार आउट किया है. वहीं, दीपक चाहर के खिलाफ विराट कोहली ने 49 गेंदों में 138.77 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं. दीपक चाहर ने 1 बार विराट कोहली का विकेट लिया है.
आगामी सीजन के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं 'किंग' कोहली
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 7,500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाए हैं. आगामी सीजन में विराट कोहली 10 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. आईपीएल में अब तक विराट कोहली ने 106 कैच लिए हैं. 4 कैच और लेते ही विराट कोहली सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन जाएंगे. सुरेश रैना ने 109 कैच पकड़े हैं.