VIDEO: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा भी दिखीं साथ; वीडियो आया सामने
Photo- Facebook

Virat Kohli reached Vrindavan with Anushka: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया. इसके ठीक एक दिन बाद, मंगलवार को कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्हें एक सफेद कार में संतों और अनुयायियों की सुरक्षा के बीच देखा गया. सोमवार को कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''अब समय है अगली पीढ़ी को मौका देने का.''

कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. उन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई और टेस्ट कप्तानी के दौरान टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

ये भी पढें: Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर ऋषि सुनक ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम आखिरी बार विराट को नहीं देख पाएंगे

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली

सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे कोहली

दिलचस्प बात यह रही कि कोहली को सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जहां से वह अनुष्का के साथ सीधे वृंदावन के लिए रवाना हुए. उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद यह यात्रा चर्चा का विषय बन गई. माना जा रहा है कि कोहली इस समय मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की तलाश में हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों को बेहद शांत और साधारण लुक में देखा गया. कोहली और अनुष्का पहले भी कई बार आध्यात्मिक यात्राओं पर जा चुके हैं, खासकर तब जब वे जीवन के अहम मोड़ों पर खड़े होते हैं.