ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के मुरीद हुए कप्तान कोहली, ड्रेसिंग रूम के खोले राज
कोहली ने ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल पर भी बात की और यह भी बताया कि सीनियर खिलाड़ी युवाओं से क्या बात करते हैं. उन्होंने कहा, "चेंज रूम में अब डांटने वाला माहौल नहीं हैं, मैं जिस तरह कुलदीप यादव के साथ रहता हूं, उसी तरह मैं धोनी के साथ भी रहता हूं."
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की तारीफ की है और कहा कि उनके पास जो परिपक्वता और आत्मविश्वास है वह उनकी उम्र से परे है. कोहली ने इन युवा खिलाड़ियों के उभरने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी सराहा है. भारत के कप्तान को लगता है कि IPL में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने से ये युवा खिलाड़ी बेहतर हुए हैं. कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि "वे अद्भुत हैं, उनके आत्मविश्वास का स्तर भी अद्भुत है. उन्होंने आगे कहा कि, "जैसा कि मैंने पहले भी कई बार उल्लेख किया है, 19-20 की उम्र में हम इनके जैसे खिलाड़ी नहीं थे."
टीम इंडिया के कप्तान ने आगे कहा, "IPL में खेलने की वजह से इन खिलाड़ियों का कौशल विकसित हुआ है, यह एक क्रिकेटर के लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है. वे अपनी गलतियों से बहुत जल्दी सीखते हैं, क्योंकि वे पहले ही इतने लोगों के सामने खेल चुके होते हैं."
यह भी पढ़े: विराट कोहली-रोहित शर्मा के कथित मतभेद की खबरों पर COA ने दी सफाई
कोहली ने ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल पर भी बात की और यह भी बताया कि सीनियर खिलाड़ी युवाओं से क्या बात करते हैं. उन्होंने कहा, "चेंज रूम में अब डांटने वाला माहौल नहीं हैं, मैं जिस तरह कुलदीप यादव के साथ रहता हूं, उसी तरह मैं धोनी के साथ भी रहता हूं."