Virat Kohli New Milestone: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, आज के मुकाबले बना सकते हैं ये महारिकॉर्ड
विराट कोहली (Photo Credit: Twitter)

IPL 2024, CSK vs RCB: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज आज से होने जा रहा है. आज चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) पर मैच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में आरसीबी (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज के इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया है. आज का ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपॉक स्टेडियम में शुरू होगा. वहीं, टॉस शाम 7:30 बजे होना है. IPL 2024 Schedule Match Time Vanue: क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू, 3 दिन में होंगे ​5 बैक टू बैक हाईवोल्टेज मुकाबले, यहां देखें शेड्यूल और टाइम

बता दें कि विराट कोहली अगर आज के मुकाबले में 6 रन बना लेते हैं, तो वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये अनोखा रिकॉर्ड नहीं बना पाया है.

खास लिस्ट में शामिल विराट कोहली

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 376 टी20 मैचों में 41.21 की औसत से 11994 रन बनाए हैं. 6 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे. ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ने ही 12000 या उससे ज्यादा रन बनाया है.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन

शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 542 मैचों में 13360 रन

कायरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 660 मैचों में 12900 रन

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - 449 मैचों में 12319 रन

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 370 मैचों में 12065 रन

विराट कोहली (भारत) - 376 मैचों में 11994 रन

सीएसके के खिलाफ कर सकते हैं अनोखा कारनामा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर आज के मुकाबले में 73 रन और बना लेते हैं तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल रनों का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे. सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने 31 आईपीएल मैचों में 985 रन बनाए हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है. सीएसके के खिलाफ शिखर धवन ने 29 आईपीएल मुकाबलों में 1057 रन बनाए हैं. विराट कोहली को शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 73 रन की दरकार है. 15 रन बनाते ही सीएसके के खिलाफ विराट कोहली 1 हजार आईपीएल रन भी पूरे कर लेंगे.

सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल रन

शिखर धवन (टीम इंडिया) - 1057 रन

विराट कोहली (टीम इंडिया) - 985 रन

रोहित शर्मा (टीम इंडिया) - 791 रन

दिनेश कार्तिक (टीम इंडिया) - 675 रन

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 644 रन