आईपीएल टीम के सभी कप्तान (Photo Credits: Twitter)
IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज आज से होने जा रहा है. आज चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) पर मैच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. आज पहले दिन केवल ही एक ही मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन आने वाले दिनों में काफी व्यस्त शेड्यूल रहने वाला है. फैंस अभी से आने वाले दिनों का शेड्यूल और किस दिन कहां पर किन दो टीमों के बीच कितने बजे से मुकाबला शुरू होगा, इसकी पूरी जानकारी नोट कर लें.
आरसीबी और सीएसके के बीच पहला मुकाबला
आज आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा. आज का मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी होगी, जो करीब साढ़े छह बजे से शुरू हो जाएगी. इसके बाद दोनों टीम के कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आएंगे. यानी आज का मुकाबला बाकी मैचों से कुछ देर में होगा. Glen Maxwell New Milestone In IPL: आईपीएल के आगामी सीजन में ग्लेन मैक्सवेल बरपा सकते हैं कहर, इन खास रिकॉर्ड्स पर होगी निगाहें
कल आईपीएल में खेले जाएंगे दो मैच
इसके बाद अगर कल यानी 23 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे, यानी डबल हेडर खेले जाएंगे. शनिवार और रविवार को अक्सर दो-दो मुकाबलों का ही आयोजन होता है. शनिवार को पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में होगा. ये मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरा मैच कोलकाता में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे से खेला जाना है.
रविवार को भी आईपीएल में होंगे दो मुकाबले
बता दें कि रविवार यानी 24 मार्च को फिर से दो मुकाबले खेले जाएंगे. 24 मार्च को पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भी दिन में साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इसके बाद शाम को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. ये मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यानी इस तरह से पहले तीन ही दिन में 5 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी 10 टीमें अपना एक एक मैच खेल चुकी होंगी.