Virat Kohli In T20I Death Overs: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली, यहां देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला था. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 148 मैच की 140 पारियों में 182 छक्के जड़ें हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेथ ओवर्स (16 से 20) के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेथ ओवर्स में विराट कोहली के बल्ले से 53 छक्के निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या ने डेथ ओवर्स में 50 छक्के जड़ें हैं.  इस लिस्ट में 37 छक्कों के साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

34 छक्कों के साथ पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) चौथे पायदान पर काबिज हैं. 5वें नंबर पर 32 छक्कों के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं. छठे पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) हैं. सुरेश रैना के बल्ले से 22 छक्के निकले हैं. IND vs WI 5th T20I Stats And Record Preview: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

रोहित ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के

विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला था. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 148 मैच की 140 पारियों में 182 छक्के जड़ें हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.

विराट कोहली ने 115 मैच की 107 पारियों में 117 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 101 छक्के लगे हैं. 99 छक्कों के साथ केएल राहुल चौथे पायदान पर हैं. 74 छक्कों के साथ युवराज सिंह 5वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या ने 68 छक्के जड़ें हैं. 58 छक्कों के साथ सुरेश रैना 7वें स्थान पर हैं. 52 छक्कों के साथ एमएस धोनी 8वें पायदान पर मौजूद हैं.

विराट कोहली के करियर पर एक नजर

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 111 टेस्ट की 187 पारियों में अब तक 49.29 की औसत और 55.23 की स्ट्राइक रेट से 8,676 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 275 वनडे की 265 पारियों में 57.32 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 12,898 रन बटोरे हैं. इसके साथ ही विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं. विराटकोहली ने टेस्ट में 29, वनडे में 46 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक लगाया है.

एशिया कप में इन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं किंग कोहली

विराट कोहली के नाम एशिया कप के वनडे फॉरमेट में 613 रन हैं. किंग कोहली श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मर्वन अटापट्टू (642), अरविंद डिसिल्वा (645), टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (648), श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (674) और अर्जुन राणातुंगा (741) को इस एशिया कप पीछे छोड़ सकते हैं.

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज हैं. सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में 1,220 रन बनाए है. टीम इंडिया की तरफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 971 बनाए हैं. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में 745 रन है.

Share Now

\