Virat Kohli छोड़ सकते हैं सीमित ओवरों की कप्तानी, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का हो सकता है ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, आंकड़ों पर एक नजर

रिपोर्ट की माने तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा भारत के अगले वनडे और टी-20 कप्तान बन सकते हैं. वहीं, मौजूदा कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. कोहली टेस्ट क्रिकेट में सफल रहे हैं लेकिन उनके नेतृत्व में टीम सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट को जीतने में असफल रही है.

खबरों के अनुसार विराट कोहली ने इस मामले पर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट से लंबी बातचीत की है. विराट कोहली कप्तानी छोड़ने की खुद घोषणा करेंगे. तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर काफी असर पड़ रहा है. 2022 और 2023 के बीच भारत दो वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) खेलने हैं. सूत्रों ने बताया कि विराट ने यह भी महसूस किया कि सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में उनकी समग्र जिम्मेदारियां उनकी बल्लेबाजी पर भारी पड़ रही हैं.

बता दें कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उतरी. लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सकी. ऐसे में उनकी मदद करने के लिए एमएस धोनी को टीम मेंटॉर बनाया गया है.

अगर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा वाइट बॉल के लिए कप्तान काजिम्मा संभालते हैं, तो विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं और इसी के साथ वो अपने बल्लेबाजी पर भी काम कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं.