Virat Kohli Premanand Maharaj Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, किंग ने पूछा असफलता से जुडा ये सवाल

स्वामी जी ने उनकी भक्ति की सराहना करते हुए मुस्कान के साथ कहा कि वह खुश हैं कि अपने-अपने करियर में बड़े मुकाम हासिल करने के बाद भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ईश्वर की भक्ति में लीन हैं. स्वामी जी ने यह भी कहा कि अनुष्का शर्मा का धार्मिक भक्ति के प्रति विराट कोहली पर गहरा प्रभाव देखा जा सकता है.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और प्रेमानंद महाराज जी(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Virat Kohli and Anushka Sharma Visit Premanand Maharaj: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में वृंदावन में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात की. कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, जहां वे 9 पारियों में 8 बार एक ही प्रकार से आउट हुए. पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए. हालांकि, दौरे की शुरुआत में उन्होंने पर्थ टेस्ट में अपना सातवां शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: हिंदी पर बयान देकर विवादों में घिरे रविचंद्रन अश्विन, जानें ऐसा क्या बोल गए पूर्व भारतीय स्पिनर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचें वृंदावन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को वृंदावन में श्री प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनकी बेटी वामिका और बेटे अकाay भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जनवरी 2024 का है, जब विराट और अनुष्का अपनी बेटी वामिका और नवजात बेटे अकाय के साथ वृंदावन आए थे. इस दौरान उन्होंने बाबा स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. वीडियो में अनुष्का शर्मा ज्यादातर बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं.

स्वामी जी ने उनकी भक्ति की सराहना करते हुए मुस्कान के साथ कहा कि वह खुश हैं कि अपने-अपने करियर में बड़े मुकाम हासिल करने के बाद भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ईश्वर की भक्ति में लीन हैं. स्वामी जी ने यह भी कहा कि अनुष्का शर्मा का धार्मिक भक्ति के प्रति विराट कोहली पर गहरा प्रभाव देखा जा सकता है.

Share Now

\