Ashwin’s Statement on Hindi Official Language: क्रिकेट की पिच हो या कॉलेज का मंच, रविचंद्रन अश्विन हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने नई बहस को जन्म दे दिया है.
कॉलेज समारोह में अश्विन का भाषण
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल ही में एक प्राइवेट कॉलेज के ग्रेजुएशन समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों के सामने भाषण दिया. भाषण की शुरुआत में उन्होंने पूछा कि वे किस भाषा में सुनना पसंद करेंगे.
अश्विन का हिंदी पर बयान
अश्विन ने सबसे पहले अंग्रेजी में भाषण सुनने की इच्छा पर छात्रों से चीयर करने को कहा, लेकिन कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने तमिल के लिए यही सवाल किया, जिस पर छात्रों ने जोश दिखाया. आखिर में उन्होंने हिंदी के लिए पूछा. जब छात्रों का उत्साह कम दिखा, तो अश्विन ने कहा, “हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. हिंदी आधिकारिक भाषा है.”
#Watch | தமிழுக்கு அதிர்ந்த அரங்கம்.. இந்திக்கு SILENT.. "இந்தி தேசிய மொழி இல்ல".. பதிவு செய்த அஸ்வின்!
சென்னையில் உள்ள தனியார் பொறியியல் கல்லூரியில் நடைபெற்ற பட்டமளிப்பு விழாவில் மாஸ் காட்டிய கிரிக்கெட் வீரர் அஸ்வின்#SunNews | #Chennai | #Ashwin | @ashwinravi99 pic.twitter.com/TeWPzWAExQ
— Sun News (@sunnewstamil) January 9, 2025
अश्विन के इस बयान पर वहां मौजूद छात्रों ने तालियां बजाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका मिलाजुला असर देखा जा रहा है. कुछ लोग अश्विन के बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे विवादास्पद मान रहे हैं.
अश्विन का क्रिकेट करियर
रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट झटके. उनका नाम भारत के सबसे सफल स्पिनरों में शामिल है. हालांकि, 2021 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
अश्विन के बयान पर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. कुछ यूजर्स का मानना है कि अश्विन ने केवल तथ्य प्रस्तुत किए हैं, जबकि अन्य इसे गैर-जरूरी विवाद कह रहे हैं.
क्या अश्विन का बयान वाकई विवाद खड़ा करेगा, या यह केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगा? यह देखना दिलचस्प होगा. लेकिन एक बार फिर, अश्विन अपने शब्दों की वजह से सुर्खियों में हैं.