मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस दौरान वे 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. IND vs SL 1st Test Day 1: विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. सहवाग ने विराट कोहली के शुरूआती दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने जब टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मेरा एकमात्र लक्ष्य ये था कि मुझे दिल्ली का पहला ऐसा क्रिकेटर बनना है जो 100 टेस्ट मैच खेले. मेरे बाद ईशांत शर्मा ने भी 100 टेस्ट मुकाबले खेले और अब विराट कोहली ने भी ये उपलब्धि हासिल कर ली है.
View this post on Instagram
वीरेंदर सहवाग ने आगे कहा कि विराट कोहली ने जब शुरूआत में रणजी मैच खेलना शुरू किया था तो मैंने कुछ मैचों में उनकी कप्तानी भी की थी. मैंने विराट कोहली को नजदीक से खेलते हुए देखा है. टेस्ट क्रिकेट में वो टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक लेकर गए हैं. मैं तो कहता हूं, हाजमे की गोली, त्यौहार में होली और बैटिंग में विराट कोहली पूरे भारत को पसंद है.
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया हैं. ये कारनामा करने वाले विराट कोहली 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 38 रन बनाते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कोहली 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं.