United States Of America National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 42वां मैच 02 नवंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला गया. इस मैच में अमेरिका ने नेपाल को 37 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही अमेरिका ने 12 मैचों में अपनी 8वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में अमेरिका की पहले स्थान पर है. अमेरिका की ओर से इस मैच में सैतेजा मुक्कामल्ला ने 87 गेंदों में 75 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में सौरभ नेत्रवलकर ने 9.5 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए. दूसरी ओर, नेपाल की यह 11 मैचों में 8वीं हार है. यह भी पढें: IND vs NZ 3rd Test 2024: भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का बयान, कहा- हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया
मैच की बात करें तो नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए. अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा रन सैतेजा मुक्कामल्ला ने 87 गेंदों में 75 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान मोनंक पटेल ने 67 रन और हरमीत सिंह ने 59 रन बनाए. वहीं नेपाल की ओर से गुलसन झा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा सोमपाल कामी को 2 विकेट, संदीप लामिछाने को 2 विकेट और कुशल भुर्तेल को 1 विकेट मिला.
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नेपाल की 49.5 ओवर में 244 रन सिमट गई. नेपाल की ओर से अनिल साह ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. इसके अलावा सोमपाल कामी ने 46 रन और कुशल मल्ला ने 33 रन बनाए. वहीं अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा सौरभ नेत्रवलकर ने 9.5 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा शैडली वैन शाल्कविक और नोस्तुश केंजीगे ने 2-2 विकेट झटके. जबकि जसदीप सिंह और हरमीत सिंह को 1-1 विकेट मिला.