
USA National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 49th Match Scorecard: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो 2023-27 का 49वां मुकाबला आज यानी 8 फरवरी को यूएसए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground Ministry Turf 1) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में यूएसए की टीम ने अबतक 12 मुकाबले खेली हैं. इस दौरान यूएसए ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, चार में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. यूएसए की टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद हैं. International Cricket Match Schedule For Today: आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 8 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल
वहीं, नामीबिया की टीम ने अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस बीच नामीबिया की टीम को पांच में जीत और साथ मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. 10 अंकों के साथ नामीबिया की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर हैं. इस टूर्नामेंट में यूएसए की अगुवाई मोनांक पटेल (Monank Patel) कर रहे हैं. जबकि, नामीबिया की कमान गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के कंधों पर हैं.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
The 🎯 is set! 💪
Namibia will require 294 runs in 43 overs to win.
Make sure to tune into Willow TV to catch the action live! #USAvNAM | #CWCL2 pic.twitter.com/si1VYPgU7f
— USA Cricket (@usacricket) February 8, 2025
इससे पहले 49वें मुकाबले में बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के बीच ओवरों की कटौती की गई. नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
यूएसए की टीम ने निर्धारित 43 ओवरों में आठ विकेट खोकर 293 रन बनाए. यूएसए की टीम तरफ से सलामी बल्लेबाज एंड्रीज़ गूस ने सबसे ज्यादा 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान एंड्रीज़ गूस ने 83 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए. एंड्रीज़ गूस के अलावा कप्तान मोनांक पटेल ने 65 रन बनाए.
दूसरी तरफ, नामीबिया की टीम को जेजे स्मिट ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नामीबिया की ओर से जेजे स्मिट ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जेजे स्मिट के अलावा बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने तीन और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने एक विकेट लिए. नामीबिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 43 ओवरों में 294 रन बनाने हैं.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
यूएसए की बल्लेबाजी: 43 ओवर 293/8. (स्मिट पटेल 3 रन, एंड्रीज़ गौस 76 रन, मोनांक पटेल 65 रन, सैतेजा मुक्कमल्ला 31 रन, मिलिंद कुमार 54 रन, एरोन जोन्स 2 रन, संजय कृष्णमूर्ति 18 रन, हरमीत सिंह 18 रन, शैडली वान शल्कविक नाबाद 21 रन, नोस्टुश केनजिगे नाबाद 0 रन.)
नामीबिया की गेंदबाजी: (जेजे स्मिट 4 विकेट, बर्नार्ड शोल्ट्ज़ 3 विकेट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन 1 विकेट).