UP T20 League Kanpur vs Noida Live Streaming: आज कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स मचाएंगे धमाल; जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
उत्तर प्रदेश टी20 लीग (Photo Credits: Twitter)

UP T20 League Schedule: उत्तर प्रदेश टी20 लीग (Uttar Pradesh T20 League) का आगाज आज यानी 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस लीग का पहला मैच कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Super Stars) और नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) के बीच खेला जाएगा. मैच का आयोजन कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में किया जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगा. मुकाबले को घर बैठे आराम से देखा जा सकता है.

पहले सीजन का पूरा शेड्यूल गुरुवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Uttar Pradesh Cricket Association) ने जारी कर दिया हैं. इस लीग के सभी मुकाबले कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) में खेले जाएंगे. यूपी टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा. Asia Cup 2023: टीम इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले में सचिन तेंदुलकर का ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, बनाने होंगे इतने रन

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टॉर्स मचाएंगे धमाल

यूपी टी20 लीग के पहले मैच की शुरुआत से पहले इसकी ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दर टू की फेम अमीषा पटेल, मीत ब्रदर्स क्रिकेट दर्शकों को आनंद की अनुभूती देंगे.

कानपुर की पिच रिपोर्ट

बता दें कि कानपुर की पिच स्पिनर्स को ज्यादा मदद करती है. इस पिच पर शानदार टर्न मौजूद है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है. पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मौजूद है.

कैसे देखें लाइव मुकाबला

कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लुफ्त फैंस मोबाइल पर जियो सिनेमा पर उठा सकते है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों के स्कवॉड

कानपुर सुपर स्टार्स: अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी,  शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना.

नोएडा सुपर किंग्स: नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, चैतन्य पराशर, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण.