अमेरिकी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच पुबुदु दसानायके (Pubudu Dassanayake) के अचानक अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड (United States of America Cricket Association) ने भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे (Kiran More) को अपनी टीम का नया कोच बनाया है. खबरों के अनुसार पुबुदु दसानायके का अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड से इन दिनों रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे.
बता दें कि किरण मोरे को इस साल जून में अमेरिका ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया था. कोचिंग के मोर्चे पर मोरे की मदद करने के लिए भारत के दो और पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे (Pravin Amre) और सुनील जोशी (Sunil Joshi) होंगे. आमरे भारत के अंडर 19 टीम के कोच रह चुके हैं. इसके अलावा जोशी हाल तक बांग्लादेश के स्पिन कोच थे.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट से सन्यास के बाद राजनीतिक पारी की शुरूआत कर सकते हैं महेन्द्र सिंह धोनी
बता दें कि किरण मोरे ने भारतीय टीम के लिए 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 64 इनिंग्स में 1285 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 40.4 का रहा. मोरे के नाम टेस्ट मैचों में एक भी शतक दर्ज नहीं है, लेकिन इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक टीम के लिए लगाए. टेस्ट मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन है.
वहीं उनके वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो मोरे ने 94 मैच खेलते हुए 65 इनिंग्स में 563 रन बनाए हैं. किरण मोरे के नाम वनडे में एक भी शतक और अर्धशतक नहीं दर्ज है. मोरे का वनडे में हाई स्कोर नाबाद 42 रन है.