
UAE National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 65वां मुकाबला आज यानी 12 मई(सोमवार) को उट्रेच के कम्पोंग स्तिथ एसवी कम्पोंग सीसी ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड ने यूएई को 5 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड की ओर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. नीदरलैंड की ओर से मैक्स ओ'डॉड ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. मैक्स ओ'डॉड ने 44 गेंदों में 52 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 रन की पारी खेली. माइकल लेविट 39 रनों की पारी खेली. जबकि काइल क्लेन को गेंदबाजी में 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस मैच में संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए. यूएई की ओर से आसिफ खान ने शानदार पारी खेली. आसिफ खान ने 100 गेंदों में 75 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा ध्रुव पाराशर ने 41 रन का योगदान दिया. वहीं नीदरलैंड ने ओर से काइल क्लेन ने शानदार गेंदबाजी की. 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए. पॉल वैन मीकेरेन और बास डे लीडे ने एक-एक विकेट चटकाए. जैक लायन कैशेट 13 रन देकर एक विकेट चटकाए.
205 रनों के जवाब में नीदरलैंड ने 36 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैक्स ओ'डॉड ने 44 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 रन की पारी खेली. वहीं यूएई की ओर से ध्रुव पाराशर, मुहम्मद जवादुल्लाह और अयान अफ़ज़ल खान को 1-1 विकेट मिला.