टोक्यो, 5 अगस्त: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में उम्दा प्रदर्शन करते हुए जर्मनी पुरुष हॉकी टीम को 5-4 से शिकस्त दी. देश के लिए सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh) ने सर्वाधिक दो गोल दागे. उन्होंने 17वें मिनट और 34वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा टीम के लिए हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने 27वें मिनट, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने 29वें मिनट और रूपिंदर पाल सिंह (Rupinder Pal Singh) ने 31वें मिनट में क्रमशः एक-एक गोल दागा.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमा लिया है. देश को ओलंपिक में 41 बाद पदक मिली है. खुशी के इस मौके पर सभी देशवासी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी ट्वीट करते हुए हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, '1983, 2007 और 2011 भूल जाइए, हॉकी का यह मेडल किसी भी वर्ल्ड कप से कहीं ज्यादा बड़ा है.'
Forget 1983, 2007 or 2011, this medal in Hockey is bigger than any World Cup! #IndianHockeyMyPride 🇮🇳 pic.twitter.com/UZjfPwFHJJ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 5, 2021
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: भारत का सिर इन योद्धाओं ने किया ऊंचा, 41 साल बाद किया कमाल
गौतम गंभीर के अलावा कई अन्य क्रिकेटरों ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं गौतम गंभीर के जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, '3-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने फाइट की और ब्रॉन्ज मेडल जीता. 40 साल बाद हॉकी में पहला मेडल आ गया. मजा आ गया.'
Chak De Fattey ! Burraaah
A landmark day for @TheHockeyIndia
After being down 3-1, INDIA fights back to win the bronze medal match 5-3, a first Olympic medal in #Hockey after 40 years. Mazaa aa gaya #IndvsGer pic.twitter.com/0T3ssVPnRG
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 5, 2021
इसके अलावा देश के मौजूदा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई. ये ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगा.'
Congratulations to our men's hockey team for winning an Olympic Medal in hockey after 41 years. The team showed exceptional skills, resilience & determination to win. This historic victory will start a new era in hockey and will inspire the youth to take up and excel in the sport
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2021
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics: 41 साल बाद हॉकी में मेडल पाने की चाहत हुई पूरी, कुछ यूं जश्न में डूबा देश (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi):
Historic! A day that will be etched in the memory of every Indian.
Congratulations to our Men’s Hockey Team for bringing home the Bronze. With this feat, they have captured the imagination of the entire nation, especially our youth. India is proud of our Hockey team. 🏑
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah):
Congratulations #TeamIndia🇮🇳.
A moment of immense pride and joy for every Indian that our Men’s Hockey Team has won the Bronze Medal at #Tokyo2020. You have made the entire nation proud. pic.twitter.com/Nl9LIujhVR
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2021
बता दें आज के मुकाबले में जर्मनी की टीम ने कुल चार गोल दागे. इसमें टीम के लिए तिमूर ओरूज ने दूसरे मिनट, निकलास वेलेन ने 24वें मिनट, बेनेडिक्ट फुर्क ने 25वें मिनट और लुकास विंडफेडर ने 48वें मिनट में गोल किया. मध्यांतर तक दोनों टीमें 3-3 से बराबर पर थीं. इसके बाद भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.