नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में आज हर कोई जानता है. धोनी ने भारतीय टीम को क्रिकेट का लगभग हर बड़ा खिताब दिलाया है. धोनी ने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा धोनी ने टीम इंडिया के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 और 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाए हैं. इस बीच धोनी ने भारतीय टीम के लिए कई मौकों पर अहम पारियां खेल जीत दिलाई हैं. बात करें धोनी के वनडे क्रिकेट करियर की तीन महत्वपूर्ण पारियों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-
1- साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 148 रन की बेहतरीन शतकीय पारी:
धोनी ने साल 2005 में चिर-प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में घरेलू सीरीज के दौरान महज 123 गेदों का सामना करते हुए 148 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. धोनी के इस शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत ने मेहमान टीम को 58 रनों से मात दी थी. बता दें कि धोनी इस पारी से पहले तीन पारियों में देश के लिए महज 19 रन ही बना सके थे और उनके उपर टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा था. ऐसे में इस पारी ने उन्हें खुद को स्थापित करने का मौका दिया था.
यह भी पढ़ें- धोनी के साथ क्या हो रहा नहीं जानता, विश्व कप के बाद उनके बारे में नहीं सुना : रोहित
2- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 183 रन की शानदार शतकीय पारी:
पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज बन गए थे. इस पारी के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में अपने वनडे क्रिकेट करियर की 183 रन की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 145 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 10 छक्के की मदद से 183 रन की नाबाद पारी खेली.
3- वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मैच में खेली गई नाबाद 91 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी:
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई नाबाद 91 रनों की अर्धशतकीय पारी को धोनी के बेहतरीन पारियों में से एक माना जाता है. इस मैच में गौतम गंभीर के आउट होने के बाद धोनी ने टीम इंडिया को तेजी रन बनाते हुए 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाया था.
यह भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक का छलका दर्द, कहा- CSK ने जब मेरे बजाय धोनी को चुना तो मुझे काफी दुख हुआ था
फिलहाल बात करें धोनी के बारे में तो वह क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. धोनी ने आईसीसी (ICC) वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपना आखिरी मैच खेला था. इस मैच में धोनी ने अर्धशतक लगाया था, हालांकि वो भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे थे.