MI-W vs GG-W WPL 2025 Eliminator Mini Battle: गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग एलिमिनेटर के मिनी बैटल में ये खिलाड़ी करेगी तांडव, जानिए किन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर
मुंबई इंडियंस महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Royal Challengers Bengaluru (WPL) vs Mumbai Indians (WPL): गुजरात जायंट्स (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 13 मार्च(गुरुवार) को मुंबई(Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम(Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी आमने-सामने होंगे, जहां कुछ दिलचस्प मिनी बैटल्स देखने को मिल सकती हैं, जो मुकाबले के नतीजे पर गहरा असर डालेंगी. मुंबई इंडियंस ने WPL 2025 के लीग चरण में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भी मुंबई ने अब तक गुजरात के खिलाफ सभी छह मुकाबले जीते हैं. हालांकि, एलिमिनेटर जैसे नॉकआउट मैचों में दबाव के बीच प्रदर्शन करना आसान नहीं होता. गुजरात के पास ऐशले गार्डनर और बेथ मूनी जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकती हैं. यह भी पढ़ें: गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी ड्रीम11 विनिंग फैंटेसी टीम

यह मुकाबला रोमांच और टक्कर से भरा होगा. जहां मुंबई इंडियंस अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं गुजरात जायंट्स पहली बार मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करके इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

शबनिम इस्माइल बनाम बेथ मूनी – गेंद और बल्ले की कड़ी टक्कर

मुंबई इंडियंस की अनुभवी गेंदबाज शबनिम इस्माइल और गुजरात जायंट्स की कप्तान और स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी के बीच की जंग देखने लायक होगी. इस्माइल की तेज गति और स्विंग मूनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. मूनी, जिन्होंने इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, अगर इस्माइल के शुरुआती ओवरों को संभाल लेती हैं तो गुजरात के लिए बड़ी साझेदारी का रास्ता खुल सकता है. वहीं, इस्माइल की कोशिश होगी कि वह मूनी को जल्द से जल्द पवेलियन भेजकर मुंबई को मजबूत स्थिति में लाएं. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

नेट साइवर-ब्रंट बनाम ऐशले गार्डनर – ऑलराउंडर की भिड़ंत

इस मैच में सबसे दिलचस्प टक्कर नेट साइवर-ब्रंट और ऐशले गार्डनर के बीच देखने को मिलेगी. साइवर-ब्रंट इस सीजन में मुंबई इंडियंस की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रही हैं. उन्होंने WPL 2025 में अब तक 416 रन बनाए हैं और टीम के लिए लगातार रन बना रही हैं. दूसरी ओर, ऐशले गार्डनर गुजरात जायंट्स की कप्तान हैं और उनके पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने की क्षमता है। साइवर-ब्रंट के सामने गार्डनर की गेंदबाजी कितनी प्रभावशाली होती है, यह मुकाबले के रुख को तय कर सकती है.

अन्य अहम टक्करें

  • हेली मैथ्यूज बनाम दयालन हेमलता – हेली मैथ्यूज WPL 2025 की सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रही हैं. उन्होंने इस सीजन में 14 विकेट झटके हैं. वहीं, हेमलता ने अहम मौकों पर गुजरात के लिए उपयोगी पारियां खेली हैं. मैथ्यूज अगर हेमलता को जल्दी आउट कर देती हैं तो गुजरात की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती है.
  • अमेलिया केर बनाम फोएबी लिचफील्ड – मुंबई इंडियंस की लेग स्पिनर अमेलिया केर इस सीजन में शानदार लय में हैं। उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. फोएबी लिचफील्ड, जो गुजरात की मध्यक्रम बल्लेबाज हैं, को केर की स्पिन गेंदबाजी से निपटना आसान नहीं होगा.