IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के इन गेंदबाजों ने मचाया था तहलका, जानें ICC टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के टॉप-5 बॉलिंग स्पेल

आईसीसी टूर्नामेंट्स में जब भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब गेंदबाजों ने कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. आइए नजर डालते हैं भारत के उन टॉप-5 गेंदबाजी स्पेल्स पर, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ इतिहास रचा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में  भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपने पहले दो मुकाबले जीत चुकी हैं और इस जीत के साथ सेमीफाइनल में मजबूती से कदम रखना चाहेंगी. टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को शिकस्त दी थी. इस मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप में टॉप पर रहेगी. यह भी पढ़ें: इन दिग्गजों के साथ टीम इंडिया का काल बनने उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानिए ब्लैककैप्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

आईसीसी टूर्नामेंट्स में जब भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब गेंदबाजों ने कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. आइए नजर डालते हैं भारत के उन टॉप-5 गेंदबाजी स्पेल्स पर, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ इतिहास रचा.

मोहम्मद शमी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. शमी ने पहले ही ओवर में विल यंग को पवेलियन भेजा और फिर कप्तान केन विलियमसन सहित टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया. आखिरी ओवरों में उन्होंने न्यूजीलैंड की बची हुई बल्लेबाजी भी समेट दी। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 70 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी. यह भी पढ़ें: क्या फिर से भारत की ICC ट्रॉफी की राह का रोड़ा बनेगा ऑस्ट्रेलिया, या सेमीफाइनल में ही खत्म होगा कंगारुओं का खतरा?

मोहम्मद शमी: वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में भी मोहम्मद शमी का जादू देखने को मिला था. धर्मशाला में खेले गए इस मैच में शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे. शमी ने न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को तोड़ते हुए भारत को मैच में वापसी करवाई. उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत कीवी टीम 273 रन ही बना पाई थी, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली थी.

जहीर खान: साल 2003 के वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में जहीर खान ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. जहीर ने क्रेग मैकमिलन, नाथन एस्टल, ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस हैरिस को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को 146 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था.

मनोज प्रभाकर: 1992 वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. प्रभाकर ने शानदार स्विंग गेंदबाजी से कीवी टीम को शुरुआती झटके दिए थे, लेकिन भारत यह मैच जीतने में नाकाम रहा. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्क ग्रेटबैच की 73 रनों की पारी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.

भुवनेश्वर कुमार: 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. इस अहम मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके थे. भुवनेश्वर ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को परेशान किया था और टीम इंडिया ने कीवी टीम को 239/8 के स्कोर पर रोक दिया था. हालांकि, भारत इस लो-स्कोरिंग मुकाबले को जीत नहीं पाया और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली थी.

Share Now

Tags

-Dubai Champions Trophy Champions Trophy Semi-Final Devon Conway Dubai Cricket Stadium Dubai International Cricket Stadium ICC Champions Trophy 2025 IND vs NZ Head to Head Records IND vs NZ Head-to-Head IND vs NZ Key Players IND vs NZ Key Players To Watch Out IND vs NZ Likely Playing XI IND vs NZ Mini Battle INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team India v/s New Zealand Match Kane Williamson Mitchell Santner Mohammed Shami New Zealand New Zealand Cricket Team new zealand national cricket team New Zealand Probable Playing XI new zealand vs team india new zealand vs team india details new zealand vs team india head to head records new zealand vs team india mini battle new zealand vs team india streaming Rachin Ravindra Rohit Sharma Shubman Gill Team India Team India vs New Zealand Virat Kohli आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 केन विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड डेवोन कॉनवे दुबई दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम दुबई क्रिकेट स्टेडियम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड बनाम टीम इंडिया हेड टू हेड रिकॉर्ड्स न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मिशेल सेंटनर मोहम्मद शमी रचिन रविंद्र रोहित शर्मा विराट कोहली शुभमन गिल

\