India To Face Australia In Champions Trophy 2025: क्या फिर से भारत की ICC ट्रॉफी की राह का रोड़ा बनेगा ऑस्ट्रेलिया, या सेमीफाइनल में ही खत्म होगा कंगारुओं का खतरा?
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. जिसके बाद ग्रुप A के पहले और दूसरे स्थान पर कौन टीम रहता हैं, जिसके बाद सेमीफाइनल का कार्यक्रम तय हो जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत का अगला मुकाबला अब न्यूज़ीलैंड से होगा. यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच में होगी रिकॉर्ड्स की बरसात, जानिए किन बड़े कीर्तिमानों पर खतरा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की संभावना

यदि भारतीय टीम रविवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को पराजित कर देती है, तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. दरअसल, इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर रहेगा, और सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. चूंकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर रहा है, इसलिए यह मुकाबला तय हो सकता है.

भारत की हार पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत

अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला हार जाती है, तो सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस स्थिति में भारत ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहेगा और सेमीफाइनल में उसे ग्रुप-बी की शीर्ष टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना पड़ेगा. गौरतलब है कि अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा. लेकिन यदि भारत खिताबी मुकाबले में जगह नहीं बना पाता, तो फाइनल मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा.

फिर से भारत के लिए बाधा बनेगा ऑस्ट्रेलिया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल के वर्षों में कई बड़े नॉकआउट मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से ज्यादातर में कंगारू टीम ने बाजी मारी है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास ऊंचा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस बार सेमीफाइनल में जीत हासिल कर इतिहास बदल पाएगी.

ट्रैविस हेड का फैक्टर

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. हेड ने भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बनाया है और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी किसी भी टीम को दबाव में डाल सकती है. दुबई की पिच पर रन बनाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हेड की शैली को देखते हुए भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ विशेष रणनीति बनानी होगी.

भारत के पास जीतने का मौका

हालांकि, भारतीय टीम मौजूदा फॉर्म में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में हैं. अगर भारत रणनीतिक रूप से मजबूत गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी करता है, तो वे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटा सकते हैं. अब सबकी निगाहें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं. क्या भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट का सूखा खत्म करेगा या फिर कंगारू टीम एक बार फिर ट्रॉफी की राह में बाधा बनेगी?