
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन यह मैच ग्रुप स्टैंडिंग के लिहाज से काफी अहम रहेगा. न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में अपने नियमित ऑलराउंडर डेरिल मिचेल की वापसी से मजबूत होगी, जिन्होंने पिछला मुकाबला मिस किया था. हालांकि, इस वापसी के साथ टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर कड़ा फैसला लेने की चुनौती होगी, क्योंकि टीम के अधिकतर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. यह भी पढ़ें: क्या फिर से भारत की ICC ट्रॉफी की राह का रोड़ा बनेगा ऑस्ट्रेलिया, या सेमीफाइनल में ही खत्म होगा कंगारुओं का खतरा?
न्यूजीलैंड की टीम संतुलित नजर आ रही है और भारत के खिलाफ अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने के लिए तैयार है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कीवी टीम भारत के आक्रामक बल्लेबाजों को किस रणनीति से रोकने की कोशिश करती है. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन यह मुकाबला नॉकआउट चरण से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा.
टॉप आर्डर: रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड की टीम एक मजबूत ओपनिंग संयोजन के साथ उतर सकती है. रचिन रविंद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस मुकाबले में वह फिर से ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, डेवोन कॉनवे का अनुभव भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकता है.
मिडिल आर्डर: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस टूर्नामेंट में अब तक बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं, लेकिन भारत के खिलाफ वह फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे. टॉम लैथम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी लय हासिल कर ली है. डेरिल मिचेल की वापसी से यह मध्यक्रम और संतुलित हो जाएगा.
ऑलराउंडर्स: ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को मजबूत आधार दे सकते हैं. दोनों ऑलराउंडर्स टीम की आधारशिला है. जो गेंद और बैट दोनों से तांडव मचा सकते है.
गेंदबाजी: गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल सैंटनर भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी फिरकी से कहर बरपा सकते हैं. भारत के टॉप ऑर्डर में अधिकतर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में सैंटनर की भूमिका अहम होगी. वहीं, तेज गेंदबाज काइल जेमिसन, मैट हेनरी और विल ओ'रूर्के की तिकड़ी भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओ’रूर्के