IND vs ENG 2nd Test 2025 Mini Battle: भारत बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट के मिनी बैटल में इन दिग्गजों के बीच होगी रोचक भिड़त, नतीजे पर डाल सकती है असर
टीम इंडिया(Photo Credit: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Mini Battle: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी और अब भारत वापसी करने के इरादे से उतरेगा. इस मैच में कई रोमांचक 'मिनी बैटल्स' देखने को मिल सकती हैं, जो मुकाबले की दिशा तय करेंगी. इन दोनों के अलावा भी जसप्रीत बुमराह बनाम ओली पोप, केएल राहुल बनाम ब्रायडन कार्स जैसी टक्करें मुकाबले को दिलचस्प बनाएंगी. भारत और इंग्लैंड दोनों के पास गहराई और संतुलन है, जो हर सत्र में मैच की दिशा बदल सकते हैं. भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का खेल बिगड़ेगी बारिश? जानिए बर्मिंघम का मौसम और एजबेस्टन की पिच का हाल

भारत बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट मैच की जानकारी

  • मुकाबला: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट
  • तारीख: 2 जुलाई 2025 से
  • स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • लाइव टेलिकास्ट: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: डिज़्नी+ हॉटस्टार

केएल राहुल बनाम ब्रायडन कार्स: अनुभव बनाम युवा जोश

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल और इंग्लैंड के उभरते तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स के बीच जबरदस्त टक्कर हो सकती है. कार्स ने पिछले मैच में अच्छी लाइन और लेंथ से भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था, जबकि राहुल ने मजबूत बल्लेबाज़ी करते हुए शतक भी जड़ा था। यह टक्कर मुकाबले का अहम मोड़ बन सकती है.

जसप्रीत बुमराह बनाम ओली पोप: कौन मारेगा बाज़ी?

अगर जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में लौटते हैं तो इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज़ ओली पोप की परीक्षा जरूर लेंगे. पोप पहले टेस्ट में बढ़िया लय में दिखे थे, लेकिन बुमराह की तेज़ गति और विविधता उन्हें चुनौती दे सकती है। यह भिड़ंत भी मैच के नतीजे पर असर डाल सकती है.

शुभमन गिल बनाम जोश टंग: युवा बल्लेबाज़ बनाम तेज़ गेंदबाज़ की टक्कर

शुभमन गिल ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी तकनीकी परिपक्वता और संयम का प्रदर्शन किया. वे नई गेंद के खिलाफ फ्रंट फुट और बैकफुट दोनों पर बेहतरीन शॉट्स लगाने में माहिर हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग ने अपनी गति और स्विंग से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने पहले टेस्ट में भी प्रभावी स्पेल डाला था और उन्हें शुभमन को जल्दी आउट करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है. गिल का फुटवर्क और टंग की लेंथ ये भिड़ंत एक तकनीकी युद्ध की तरह होगी.

कुलदीप यादव बनाम बेन स्टोक्स: चाइनामैन स्पिनर बनाम फियरलेस ऑलराउंडर

कुलदीप यादव एक ऐसे स्पिनर हैं जो अपनी विविधताओं और फ्लाइट से बल्लेबाज़ों को चकमा देते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ भी उनकी गेंदबाज़ी प्रभावशाली रही है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जब फॉर्म में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज़ को उधेड़ सकते हैं. वे स्पिनरों पर आक्रामक रवैया अपनाते हैं, लेकिन कुलदीप की गुगली और फ्लिपर उन्हें परेशान कर सकती है. यह टक्कर रणनीति और धैर्य की होगी, जिसमें स्टोक्स की आक्रामकता और कुलदीप की चालाकी आमने-सामने होंगी.