IPL 2026 Mini Auction: 13 से 15 दिसंबर को हो सकता हैं आईपीएल मिनी ऑक्शन में पैसे की बारिश, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आईपीएल ट्रॉफी (Photo credits: X/@IPL)

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने वाली है, जिसमें 13 से 15 दिसंबर के बीच संभावित तारीखें सामने आ रही हैं. फ्रेंचाइजी अधिकारियों ने बीसीसीआई के साथ बातचीत में इन तारीखों पर चर्चा की है, हालांकि अभी तक गवर्निंग काउंसिल ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पिछली दो सत्रों के विपरीत, जिनमें नीलामी दुबई और जेद्दा में हुई थी, इस बार नीलामी भारत में हो सकती है, हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय होना बाकी है. टूर्नामेंट से पहले टीमों को अपना रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर तक जमा करना होगा. इसके बाद वे खिलाड़ियों की रिलीज़ सूची तैयार करेंगे जिनके लिए नीलामी में बोली लगाई जाएगी. पिछले सीजन के अंत में खराब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव की उम्मीद है. विमेंस प्रीमियर लीग से पहले टीमों में मचेगी खलबली! फ्रेंचाइजी 5 ही खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन, मेगा ऑक्शन से पहले जानिए RTM, पर्स समेत सारे डिटेल्स 

चेननई सुपर किंग्स ने दीपक हूड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवन कॉनवे जैसे कई खिलाड़ियों को रिलीज़ सूची में रखा है. रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन का भविष्य भी अनिश्चित है, और उनके श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा और माहिष ठीकशना को रिलीज़ करने की चर्चा है, हालांकि कोच कुमार संगकारा की वापसी के बाद इसमें बदलाव संभव है.

अन्य प्रमुख खिलाड़ी जैसे टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर को भी नई टीमों की तलाश करनी पड़ सकती है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को इस नीलामी का सबसे बहुप्रतीक्षित खिलाड़ी माना जा रहा है, जिन्होंने पिछली नीलामी चोट के कारण मिस की थी और अब कई फ्रेंचाइजी उनकी तरफ आकर्षित हैं. इस नीलामी का आयोजन भारत में होने की संभावना अधिक है और यह आईपीएल 2026 सीजन की टीमों के फार्मेशन में निर्णायक भूमिका निभाएगी. सभी क्रिकेट प्रेमी इस नीलामी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जहां कई बड़े खिलाड़ी नई टीमों के साथ नजर आएंगे और अगले सीजन की तैयारियां शुरू होंगी.