IPL 2021 के दूसरे चरण की उल्टी गिनती हुई शुरू, सभी टीमों को आज देनी है अपने खिलाड़ियों की पूरी लिस्‍ट, यहां पढ़ें पूरी खबर

चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा.सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. भी टीमों को अपने खिलाड़ियों की पूरी सूची आज यानी 20 अगस्‍त तक सौंपनी है. हालांकि, अभी तक सभी विदेशी खिलाड़ियों को लेकर तस्‍वीर साफ नहीं है, ऐसे में टीमों के सामने बड़ी मुश्‍किल खड़ी हो गई है. आईपीएल का पहला मैच सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा.  IPL 2021: दूसरे चरण के शुरू होने से पहले क्या आपने Steve Smith का यह धांसू वीडियो देखा?

बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने में अब 30 दिन शेष बचे हैं. इस बीच एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया है कि हमें 20 अगस्त तक टीम जमा करनी है, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं. हम अभी भी कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. टूर्नामेंट के दूसरे चरण के लिए अपने खिलाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ लगातार बात कर रहा था. दोनों बोर्डों ने हरी झंडी दे दी, लेकिन अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया.

बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित हो गया था. अब इसकी शुरूआत होने जा रही है. सीएसके के भारतीय खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं. सीएसके की टीम दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी हैं. सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एमएस धोनी के साथ यूएई गए हैं.

चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा.सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. आरसीबी 7 जीत के बाद तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है.

Share Now

\