ऑस्ट्रेलिया के अलावा जनवरी में विराट के वीरों को इस टीम से भी मिलेगी चुनौती, पढ़ें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
प्रेस को संबोधित करते हुए विराट कोहली (Photo: ANI)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 और टेस्ट श्रृंखला के बाद अब 3 तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. बता दें कि भारत बनम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए T20 सीरीज में पहले मैच में जहां मेजबान टीम ने बारिश से बाधित मैच को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार चार रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया था . तीसरे मैच में भारत ने पलटवार करते हुए मेजबान टीम को छ विकेट से करारी मात देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था.

वहीं टेस्ट सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को 2-1 से हराकर टेस्ट श्रृंखला को अपने नाम किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अब 12 जनवरी से सिडनी में होने वाले पहले मैच से सीरीज का आगाज होगा. इस द्विपक्षीय वनडे सीरीज को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

जानिए कब और कहां खेले जाएंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के मुकाबले:

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच - 12 जनवरी (शनिवार) - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 7:50 बजे

भारत- ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच - 15 जनवरी (मंगलवार) - एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 8:50 बजे

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच - 18 जनवरी (शुक्रवार) - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 7:50 बजे

बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. जहां उसे पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में उस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयारी का पर्याप्त मौका मिल जाएगा.

जानिए कब और कहां खेले जाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मुकाबले:

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच - 23 जनवरी (बुधवार) - मैक्लीन पार्क, नपिएर सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच - 26 जनवरी (शनिवार) - बे ओवल, तुरंगा सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच - 28 जनवरी (सोमवार) - बे ओवल, तुरंगा सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच - 31 जनवरी (गुरुवार) - सीडन पार्क, हैमिल्टन सुबह 7:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड पांचवा वनडे मैच - 03 फरवरी (रविवार) - वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन सुबह 7:30 बजे

जानिए कब और कहां खेले जाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज के मुकाबले:

भारत-न्यूजीलैंड पहला T20 मैच - 06 फरवरी (बुधवार) - वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन दोपहर 12:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा T20 मैच - 08 फरवरी (शुक्रवार) - ईडन पार्क, ऑकलैंड सुबह 11:30 बजे

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच - 10 फरवरी (रविवार) - सीडन पार्क, हैमिल्टन दोपहर 12.30 बजे

बता दें कि सभी मैचों का शेड्यूल भारतीय समयानुसार दिया गया है.